रायपुर 14 मई 2022 : मौसम ने अपना मिजाज बदला शनिवार दोपहर छत्तीसगढ़ के कई इलाको में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है। वही पेंड्रा सहित आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है।
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में और मध्यप्रदेश के अरकंटक इलाके में शनिवार दोपहर से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। तेज हवाओं के चलते चलते यातायात प्रभावित हो रही है। बताया जा रहा है कि पेंड्रा से कोरबा मनेंद्रगढ़ जाने वाले रास्ते में पेड़ गिरने के चलते लंबा जाम लगा हुआ है।
शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार आंधी तूफाई आई थी, जिससे कई जगहों में भारी नुकसान हुआ। बिलासपुर के कानन पेंडारी में तो 90 फीट ऊंचा बिजली का टावर जमीन पर धड़ाम से गिर गया, जिससे आसपास के 70 गांव में अंधेरा छा गया। टावर 132 KV का है जिसके कारण ढेर सारी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है।