शिवपुरी 15 मई 2022 : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर से दर्दनाक घट्ना सामने आ रही है जहाँ एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ गांव के पास स्थित एक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली, घटना अनुविभाग के भौती थाना क्षेत्र के ग्राम महोबा रतनपुर है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल रात पारिवारिक विवाद के चलते भौती इलाके के ग्राम महोबा रतनपुर में स्थित एक कुएं में संध्या कुशवाहा (31) अपने दो बच्चों नीतू (8) और प्रवेश (5) के साथ कुंए में कूद गई, जिससे उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, महिला का पति पवन कुशवाह नशे का आदी था। पति एंव पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। संभवत: इसी के चलते संध्या अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से अचानक बाहर चली गई। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी, तो उसके परिजनों ने उसे तलाशा। ग्रामीणों की सहायता से पास के कुएं में कांटा डालकर देखा गया, तो एक बच्चे का शव ऊपर आया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवाया। इस मामले की पुलिस जाँच कर रही है।