रायपुर। राजश्री म्यूजिक और महेन्द्र फिल्म प्रोडक्षन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म डोली लेके आजा 17 जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ के सिनेमा में रिलीज हो रही है। इससे पहले फिल्म की पूरी टीम रायगढ़ पहुंची, जहां सभी ने रायगढ़ जिले के एक गांव में विगत 22 साल से अधिक मौनव्रत धारण किए एक ही स्थान पर बैठे मौनी बाबा से आशीर्वाद लिया। फिल्म प्रदर्शन से होने वाली कमाई में गरीब वर्गों के लिए हाॅस्पिटल खोले जाने के लक्ष्य के साथ, इस फिल्म का जन-जन से मिलकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। फिल्म डोली लेके आजा के कलाकार भी फिल्म के निर्माता महेन्द्र महेश्वर और सहनिर्माता, लेखक-निर्देशक अरविन्द कुर्रे के इस पुनीत उद्देश्य केे प्रति समर्पित हैं। फिल्म की पूरी टीम ने मौनी बाबा के दर्शन कर इस लक्ष्य की पूर्ति के लिएआशीर्वाद लिया। फिल्म डोली लेके आजा फूल इंटरटेनमेंट मर्डर मिस्ट्री, हाॅरर कम सस्पेंस, काॅमेडी, पारिवारिक फिल्म है। जिसमें सीजी मूवी में पारंपरिकता के मिले-जुले डोज के साथ शानदार गीत और संगीत है, जिसमें किशन सेन और मंजिमा सांडिल्य की मुख्य भूमिका है। सकारात्मक संदेश और जनजागरूकता से परिपूर्ण निर्मित इस फिल्म के आधार स्तंभ महेन्द्र महेश्वर और अरविन्द कुर्रे समाजहित के कार्यों से जुड़े रहे हैं और जनसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं। अव वे अपनी इस डेब्यू फिल्म रीलिज की तैयारी के साथ इससे होने वाले इनकम को गरीबों के लिए सर्वसुविधायुक्त हाॅस्पिटल खोलने में लगाने वाले हैं। जिसकी चर्चा छाॅलीवुड सहित सभी समाज में चहुंओर हो रहा है और उन्हें इसके लिए लगातार साधुवाद मिल रहा है।
फिल्म के कलाकारों में
इस फिल्म में छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन कलाकारों ने काम किया है, जिनमें किशन सेन, मंजिमा सांड्ल्यि, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, हिंसा सहारे, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, संतोष निषाद, बोचकू, सलीम अंसारी, अंजलि ठाकुर, संगीता निषाद, अर्जुन परमार, अज्जू चैहान, मक्कू माही, आर मास्टर काॅमेडी किंग, सहित उड़ीसा कालाहांडी के कटप्पा नाम से मषहूर कलाकार ने काम किया है। सपोर्टिग कलाकारों में छत्तीसगढ़ के मषहूर यू-ट्यूबरों में राकेश मनहर, पुष्पेंद्र मनहर, आर्या बाॅस, अनुज बघेल, किशन उरांव आदि का काॅमेडी तड़का भी फिल्म में देखने को मिलेगा।