उत्तर प्रदेश, 04 जून 2022 : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक महिला के बेटा नहीं होने पर उसके पति और ससुराल वालों ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. महिला को उसके ससुराल की दो महिलाएं ने रास्ते में लात-घूंसों पीटा. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमे दो महिलाएं उसे गाली दे रही हैं और रोने से मना कर रही है.
वीडियो में महिलाएं पीड़िता पर मुक्के और लात वर्षा रही है. तो कभी उसके बाल पकड़कर खींच रही थी. महिला ने आरोप लगाया है कि दो बेटियां होने के कारण उसके पति और ससुराल वाले उसे बार-बार मारते-पीटते और प्रताड़ित करते थे. वे लोग एक बेटा चाहते थे. महिला ने अपने ससुराल वालों पर कई बार भूखा रखने का आरोप लगाया है, जिसके बाद वह मजदूरी का काम करने लगी.
महोबा की पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने कहा, “पीड़ित महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमने प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.