कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग के मामले में एक्शन मोड़ में अमित शाह…

दिल्ली, 04 जून 2022 : कश्मीर में टारगेट किलिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए कल गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई थी, अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा हुई, अमित शाह ने एक के बाद एक जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और आगामी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की।

चर्चा में मुख्य रूप से सुरक्षाबलों को मजबूत करने जो फिलहाल नाका/बंदोबस्त या वीआईपी ड्यूटी में लगे हुए हैं। उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग मिशन के लिए तैयार करना, SHO इलाके के उपद्रवियों पर नजर रखने के साथ ही खुफिया जानकारी हासिल करेंगे और हाल में हुई हत्याओं से जुड़े मामलों की जांच के लिए स्पेशल जवानों को लगाया जा सकता है।

केंन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षा के पूरे ढांचे को बदलेगी, जिसमे देश के बेहतरीन पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हें कम समय में स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के इन स्पेशल जवानों को थाने स्तर पर SHO और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया जाएगा। 

बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, NSA अजीत डोभाल, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, खुफिया ब्यूरो के प्रमुख अरविंद कुमार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह, सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख पंकज सिंह, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह सहित प्रमुख अधिकारियों मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed