रायपुर, 05 जून 2022 : रायपुर में विगत दो दिनों से चल रहे संगीतमय कर्यक्रम कराओके महोत्सव 2022 का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम मायाराम सुरजन हाल में आयोजित किया गया था। इस संगीतमय संध्या में शहर के जाने माने फनकारों ने अपने आवाज के जादू को बिखेरा। इस आयोजन में नए पुराने गानों की झड़ियां लग गई। जहां शहर के आम नागरिको ने उपस्थित होकर आनंद उठाया।
कार्यक्रम में फ़नकारों ने गीत गाकर सभी का मनमोह लिया। जिसमें ललित सेठिया ने गया “सारा जमाना हसीनों का दीवाना”… लक्ष्मीनारायण लाहोटी ने “ये जो मोहब्बत है”…विकास और विजेता ने “आंखों की गुस्ताखियां माफ हो”…
यह कार्यक्रम रायपुर के पांच संस्थाए सुर श्रृंगार के सिद्धार्थ वाशु , नगमे सुहाने ग्रुपक, संगीत संजरी, VMW के विकास, ललित एवं लक्ष्मीनारायण लाहोरी, धुन फाउन्डेशन के अजय अडवानी एवं धड़कन म्यूजिकल में संदीप तिवारी ने की।
कार्यक्रम के आयोजक ललित ने बताया कि भविष्य में यह कार्यक्रम अन्य संस्थाओं को लेकर एक बड़ा आयोजन करेगी। जिनमें छत्तीसगढ़ के कालकारो को मंच प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रामदास अग्रवाल, घनश्याम शर्मा, धमेंद्र दुर्गा, सादिक भाई , कमल बडवानी , प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन लक्ष्मीनारायण लाहोटी, रविन्द्र दता ने की।