रायपुर, 05 जून 2022 : मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर उत्तरकाशी से यमुनोत्री जा रही बस डामटा के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. बस के खाई में गिरने के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया अब तक हादसे की जगह से 22 लोगों के शव मिले हैं. जबकि 6 घायलों का अस्पताल मे ईलाज चल रहा है।
अनुमान लगाया जा रहा है की बस में यात्रीओ की संख्या 27 से 28 हो सकती है: स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
शवों की पहचान की कोसिस :
अभी तक मिले शवों की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे की जगह से मिल रहे बैग-पर्स और मोबाइल की मदद से शवों के पहचान की कोशिश की जा रही है घायलों को डामटा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. सभी घायलों को गंभीर चोटें आई हैं.
खाई में बिखरी पड़ी थी लाशें :
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद जगह-जगह सिर्फ लाशें ही दिख रही थी. खाई की बस के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. हर तरफ चीख-पुकार की आवाज ही सुनाई दे रही थी।