रायपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम रायपुर द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा और अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देशानुसार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने हिमालयन हाइट्स आवासीय परिसर के पास कुछ निवासियों को कचरा बाहर फेंकते देखा।
उन्होंने तुरंत संबंधित लोगों को बुलाकर गंदगी फैलाने पर समझाइश दी और कचरा वापस उठवाया। इसके साथ ही, उन्हें भविष्य में ऐसा दोबारा न करने की सख्त चेतावनी दी। निगम ने स्पष्ट किया कि यदि यह कृत्य दोहराया गया, तो जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम का यह कदम स्वच्छता को प्राथमिकता देने और शहर की स्वच्छ रैंकिंग में सुधार हेतु जनभागीदारी को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।