दिल्ली, 8 जून 2022 : इस्लामिक आतंकी संगठन अल-कायदा ने अपने पैगंबर से कथित ‘अपमान’ का बदला लेने के लिए पूरे भारत में आत्मघाती हमला करने की धमकी जारी की है|
आतंकी संगठन ने अपना मुखपत्र जारी कर कहा है की हमारे “मुजाहिदीन” दिल्ली और मुंबई के साथ-साथ गुजरात और उत्तर प्रदेश में खुद को उड़ाने के लिए तैयार हैं|
पत्र में दावा किया गया है कि पैगम्बर के अपमान से “दुनिया भर के मुसलमानों के दिलों से खून बह रहा है और बदले और प्रतिशोध की भावनाओं से भर गया है।” ऐसे व्यक्तियों को कोई माफी या क्षमादान नहीं मिलेगा, “हम उन लोगों को मार देंगे जो हमारे पैगंबर का अपमान करते हैं, नहीं और कोई सुरक्षा उन्हें नहीं बचा पायेगी और यह मामला निंदा या दुख के किसी भी शब्द के साथ बंद नहीं होगा।”