दिल्ली, 08 जून 2022 : भारत की अनुभावी महिला बल्लेबाज मिताली राज ने आज अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है| उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट जारी कर यह जानकारी दी है।
मिताली राज ने 16 साल की उम्र से भारत के लिए खेलना शुरू किया था, आज मिताली खेल की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक बन गई है मिताली ने अब तक 12 टेस्ट, 232 एकदिवसीय और 89 T20I में भारत का प्रतिनिधित्व किया|
मिताली एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाली अबतक की पहली महिला खिलाड़ी है, उनके द्वारा 7805 रनों के साथ सात शतक और 64 अर्द्धशतक लगाये जा चुके है उनका अंतिम अर्धशतक विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए उनके अंतिम आउटिंग में आया था, जब भारत को बाहर कर दिया गया था।