मछली की जगह, जाल में फंसा 4 फ़ीट मादा मगरमच्छ, मचा हड़कंप…

छत्तीसगढ़, 08 जून 2022 : चित्रकूट के ग्राम पंचायत एरण्डवाल के गोरोमुंडा तालाब में तब हडकंप मच गया जब मछली के लिये लगाये गये जाल में मछली की जगह मगरमच्छ फास गया घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है, जिस तालाब में मगरमच्छ मिला है वहा मछुआरे  रोज मछली पकड़ने जाते है लेकिन इस बार जाल  मे एक मादा मगरमच्छ फस गई,

मगरमच्छ मिलने की सूचना फैलते ही गाँव के लोग मगरमच्छ देखने तालाब पहुँच गए, कोटवार ने इसकी सूचना वन विभाग के साथ ही डायल 112 की टीम को दिया गया, जहाँ मगरमच्छ को सुरक्षित चित्रकोट के इंद्रावती नदी में छोड़ा दिया गया।

चित्रकोट रेंजर ने बताया कि मंगलवार को गोरोमुंडा तालाब में रोजाना की तरह मछुआरे मछली पकड़ रहे थे, अचानक एक मछुआरे के जाल में 4 फ़ीट की मादा मगरमच्छ फस गयी, जिसके बाद वनपाल जयसिंह मरकाम, शंकर बघेल के साथ ही चौकीदार तुलसीराम बघेल के अलावा डायल 112 की टीम मौके पर पहुँचकर मादा मगरमच्छ को सुरक्षित अपने साथ चित्रकोट लाकर इंद्रावती नदी में छोड़ा गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed