शहीद ASP आकाश राव गिरिपुंजे को नम आंखों से अंतिम विदाई
“छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले का शिकार हुए एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे को आज रायपुर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। माना पुलिस बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान शहीद की पार्थिव देह को सलामी दी गई। नम आंखों से उनके परिजनों ने अंतिम विदाई दी। पत्नी ने कांपते हाथों से सैल्यूट किया… और पिता बिलखते रहे।”


“‘जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा’… नारों के साथ अंतिम यात्रा उनके कुशालपुर स्थित निवास से रवाना हुई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और भारी संख्या में आमजन शामिल हुए।”
“मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत कई मंत्रियों ने शहीद को कंधा देकर अंतिम विदाई दी।”


“शहीद ASP की 6 वर्षीय बेटी नव्या का जन्मदिन इसी दिन था। पूरा परिवार जश्न की तैयारी में लगा था। आकाश भी बेटी के जन्मदिन में शामिल होने सुकमा से आने वाले थे… लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था। महादेवघाट मुक्तिधाम में पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। राज्य के कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा— ‘आकाश का जाना न केवल राज्य, बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।'”



“देश की सुरक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले इस वीर सपूत को पूरा देश नमन करता है।
शहीद आकाश राव गिरिपुंजे… अमर रहें।”

