गरियाबंद 09 अप्रैल 2022: पांडुका थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की लाश सड़क किनारे पेड़ पर लटकी मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।
प्राप्त सूचना के अनुसार शिक्षक की लाश शुक्रवार शाम कुम्हरपारा के पास सड़क किनारे एक पेड़ पर लटकी हुई मिली। मृतक पूनम ध्रुव ग्राम बेन्द्री का रहने वाला है और खट्टी प्रायमरी स्कूल में शिक्षक के पद में पदस्थ था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस अंधेरा हो जाने के कारण शुक्रवार शव का पंचनामा नहीं कर पाई। शनिवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक पूनम शुक्रवार को स्कूल आया था, लेकिन छुट्टी के बाद वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश शुरू की तो उनका शव सड़क के किनारे पेड़ पर लटका हुआ मिला। शिक्षक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका खुलासा नही हो पाया है।