लखनऊ – भारतीय वायुसेना के इतिहास में एक नया इतिहास रचते हुए, तनुष्का ने जगुआर फाइटर जेट स्क्वाड्रन में स्थायी तैनाती पाने वाली प्रदेश और देश की पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया है।
तनुष्का, जो 2007 से अपने पिता, सेवानिवृत्त ले. कर्नल अजय प्रताप सिंह के साथ मंगलुरु में रह रही हैं, वहां डीपीएस एमआरपीएल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। 2022 में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की।
वह पहले भारतीय सेना में जाने का विचार कर रही थीं, लेकिन भारतीय वायुसेना में महिलाओं के लिए मिल रहे अवसरों के बारे में जानने के बाद उनका मन बदल गया और उन्होंने वायुसेना में जाने का फैसला किया। उनके पिता ने उनका हौसला बढ़ाया और अब उन्होंने वायुसेना में अपनी पहचान बना ली है।
तनुष्का ने तमिलनाडु के डुंडीगल स्थित एयरफोर्स अकादमी में एमके-132 विमान पर विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उनके पहली महिला पायलट बनने की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची, इंदिरानगर के पटेलनगर स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। परिवार के सदस्य दादा-दादी और चाचा विजय प्रताप सिंह के साथ बधाईयां देने पहुंचे, और गुलदस्ता व मुंह मीठा कर तनुष्का के इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया।