रायपुर – आज नगर निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चैबे के निर्देष पर नगर निगम जोन 5 और जोन 10 के कमिष्नरों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों से परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान, नगर निगम कार्यप्रणाली और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई और वार्ड पार्षदों को निगम अधिकारियों के संपर्क नंबर भी प्रदान किए गए।
जोन 5 के तहत पार्षदों से बैठक:
नगर निगम जोन 5 के कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र सिंह ने जोन 5 के 7 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक की। इसमें वार्ड क्रमांक 39 की पार्षद श्रीमती सुमन अशोक पांडे, वार्ड 40 के पार्षद श्री आशु चंद्रवंशी, वार्ड 41 की पार्षद श्रीमती सरिता आकाश दुबे, वार्ड 42 के पार्षद श्री अम्बर अग्रवाल, वार्ड 66 के पार्षद श्री कृष्णा सोनकर (बब्बी), वार्ड 67 की पार्षद श्रीमती ममता सोनू तिवारी, और वार्ड 68 की पार्षद श्रीमती दुर्गा यादराम साहू शामिल थे। इस बैठक में सहायक अभियंता श्री नागेश रामटेके और अन्य जोन अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जोन 10 के तहत पार्षदों से बैठक:
वहीं, नगर निगम जोन 10 के जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा ने जोन 10 के 7 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों से परिचयात्मक बैठक की। इस बैठक में वार्ड क्रमांक 48 के पार्षद श्री महेश कुमार ध्रुव, वार्ड 49 की पार्षद डॉ. अनामिका सिंह, वार्ड 52 के पार्षद श्री विनय पंकज निर्मलकर, वार्ड 53 के पार्षद श्री मनोज जांगड़े, वार्ड 54 की पार्षद श्रीमती सुषमा तिलक साहू, वार्ड 55 के पार्षद श्री विनय प्रताप सिंह ध्रुव, और वार्ड 56 के पार्षद श्री सचिन बी. मेघानी शामिल थे। कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा और अन्य जोन अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे।
इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य नव निर्वाचित पार्षदों को नगर निगम की कार्यप्रणाली से अवगत कराना और उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करना था।