पाटन। जिला स्तरीय कला उत्सव में पाटन ब्लॉक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर छः विधाओं में तीन पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। समग्र शिक्षा के बैनर तले आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में पाटन के बच्चों ने सभी विधाओं में हिस्सा लिया।
कला उत्सव समन्वयक मोहित कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों का चयन विद्यालय, संकुल के बाद मर्रा, पाटन, जामगांव एम और भिलाई जोन से ब्लॉक स्तरीय आयोजन के आधार पर किया गया। ब्लॉक से चयनित शासकीय व अशासकीय हाईस्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों ने शकुंतला विद्यालय रामनगर सुपेला में विधा के अनुरूप प्रस्तुति दी। जिसके लिए वे सम्मानित भी हुए।
इस अवसर पर विधायक रिकेश सेन, प्रदीप कुमार महिलांगे, आकांक्षा, डीईओ अरविन्द मिश्रा, प्रतिष्ठा मौजूद थे।