बरेली 31 मई 2022 : उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र से मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहाँ एक एम्बुलेंस और कैंटर के बीच जोरदार टक्कर हो गई है हादसे 7 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। टक्कर इतनी भयानक थी कि कैंटर के परखच्चे उड़ गए हैं। बरेली में हुए इस सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक प्रकट किया है। सीएम योगी ने इस हादसे में मारे गए सभी लोगों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया है और घायलों का समुचित उपचार कराए जाने का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार, सभी लोग दिल्ली से अपने रिश्तेदार का इलाज करवाकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।