स्ट्रीट फूड कल्चर: इंदौर की तरह अब रायपुर में भी खाने की गलियां, रातभर रहती है भीड़ |

इंदौर की तरह अब रायपुर में भी स्ट्रीट फूड का कल्चर तेजी से फैल रहा है। जहां इंदौर में खाऊ गली मशहूर है, वहीं रायपुर में भी अलग-अलग सड़कों पर नाइट चौपाटियां शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में साइंस कॉलेज मैदान में शुरू हुई चौपाटी अब शहरवासियों के बीच खासा पॉपुलर हो रही है। जैसे ही शाम के 7 बजे होते हैं, यहां की रौनक और तवे से उठती खुशबू लोगों को आकर्षित करने लगती है।
गाड़ी की आवाजों और भागदौड़ के बीच यहां बैठकर गर्मागरम स्नैक्स और फास्ट फूड का आनंद लेना लोगों को एक बड़े शहर का अहसास दिलाता है। इस जगह पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था भी है, जिससे कॉलेज के छात्र और विवि हॉस्टल में रहने वाले युवा शाम का समय बिताने के लिए इसे एक पसंदीदा स्थान बना चुके हैं। इसके अलावा, बड़ी संख्या में लोग परिवारों के साथ भी यहां आने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed