चैत्र नवरात्र पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है। मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं। इस दौरान रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं देने का निर्णय लिया है, ताकि ट्रेनों में बढ़ी हुई भीड़ को सही तरीके से संभाला जा सके।
ट्रेनों की नई व्यवस्था:
-
68742 / 68741 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर अब रायपुर तक जाएगी।
-
68729/ 68730 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर को गोंदिया तक विस्तारित किया जाएगा।
-
08709/08710 डोंगरगढ़-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया।
-
08701/08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।
इसके अलावा, दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाई गई है। पहले इसे 28 मार्च तक चलाने का निर्णय था, लेकिन अब इसे 27 जून तक चलाया जाएगा।
स्पेशल ट्रेन परिचालन विस्तार:
-
08185 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक अप्रैल से 26 जून तक।
-
08186 दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो अप्रैल से 27 जून तक चलेगी।
इस प्रकार, नवरात्र पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन सेवाओं में विस्तार किया है।