SRI VS IND : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, राहुल-पंत की वापसी…

Cricket news : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया ला ऐलान कर दिया गया है. रोहित वनडे टीम के कप्तान होंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल टी20 और वनडे टीम के उपकप्तान बने हैं. केएल राहुल और ऋषभ पंत की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है.
टीम इंडिया ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को वनडे टीम में जगह दी है. पंत टी20 टीम का भी हिस्सा हैं. राहुल काफी वक्त से भारतीय टीम से बाहर थे.
भारत ने रियान पराग और हर्षित राणा को वनडे टीम में जगह दी है. रियान ने हाल ही में टी20 डेब्यू किया था. सिलेक्शन कमेटी ने उन पर भरोसा जताया और वनडे टीम में भी शामिल किया. अहम बात यह है कि रियान टी20 टीम का भी हिस्सा हैं. हर्षित और रियान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है.
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.