रायपुर। बेंगुलुरु में कार्यरत वैज्ञानिक, कवि, लेखक ,राम कथा वाचक और विश्लेषक डॉ आदित्य शुक्ल विजयदशमी के उपलक्ष्य में विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंधन समिति एवं विप्र महाविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित “क्या हम राम बन सकते हैं” विषय पर अपना विशेष व्याख्यान देंगे। उनका व्याख्यान शनिवार, 21 अक्टूबर को प्रातः11 से 1 बजे तक विप्र महाविद्यालय प्रेक्षागृह रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर डूमर तालाब रायपुर में आयोजित है। रायपुर के शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे डॉ. शुक्ल देश के महनीय कवियों के साथ मंच साझा करते हैं और भगवान राम की महिमा के जीवंत वर्णन के लिए हर मंच पर उनको भरपूर सराहना मिलती है।