बीजापुर: बीजापुर जिले मे एरिया डॉमिनेशन पर निकले जवान कि आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। केरिपु 85वी वाहिनी का बल कांवड़गांव कैम्प से एरिया डॉमिनेशन पर रवाना हुआ था।
एरिया डॉमिनेशन के दौरान अचानक हुई तेज बारिश व साथ में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से जवान कमलेश हेमला (23) बेहोश हो गया। जवान को उपचार हेतु बीजापुर लाते समय उसकी मौत हो गई। जवान थाना बीजापुर क्षेत्र के संतोषपुर का निवासी है।