राजनांदगाव : स्कूली छात्राओं को फटकार लगाने वाले राजनांदगांव के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अस्थायी रूप से नवा रायपुर के इन्द्रावती भवन स्थित लोक शिक्षण संचालनालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है।
साथ ही राजनांदगांव के सहायक संचालक आदित्य खरे को जिला शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर की गई है। उल्लेखनीय है कि पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया पर डीईओ के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया था।
ये है मामला
बता दें कि 3 सितंबर को डोंगरगांव ब्लॉक के आलीवारा हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे शिक्षकों की कमी को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे थे। कलेक्टर ने उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल के पास भेजा। बच्चे और पालक वहां पहुंचे और अपनी बात रखी। छात्रों का आरोप है कि इस दौरान अभय जायसवाल भड़क गए और उन्होंने बच्चों को जेल भेजने की धमकी दी। बाद में जब यह खबर सोशल मीडिया पर फैली तो डीईओ ने कहा कि उन्होंने बच्चों को धमकाया नहीं था सिर्फ समझाइश दी थी।
डीईओ ने बच्चों को जेल भेजने की दी थी धमकी
इस अप्रत्याशित व्यवहार से बच्चियां बेहद निराश और दुखी हो गईं. उन्होंने रोते हुए मीडिया से अपनी स्थिति साझा की, बच्चों ने आरोप लगाया कि डीईओ ने उनके साथ गलत तरीके से बात की, डीईओ ने उन्हें ऑफिस से जाओ यहां बहस मत करो कहकर भगा दिया। इसके साथ ही साथ ही कहा कि ऐसा आवेदन किसने लिखवाया है? तुम लोग जिंदगी भर जेल की हवा खाओगे।