गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 अप्रैल 2022 : जिले की पेंड्रा पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 72 पाव अंग्रेजी गोवा शराब जब्त किया है, और अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि गांजा एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार नजर रख कर कार्यवाही की जाए। इसी तारतम्य पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धोबहर मे एक व्यक्ती मध्यप्रदेश की शराब ब्रिकी कर रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के कुशल मार्गदर्शन में थाना पेण्ड्रा की टीम द्वारा मुखबीर के बताए अनुसार घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति की तलाशी लेने पर 72 पाव अंग्रेजी गोवा शराब बरामद किया, जिसे जप्त कर आरोपी अशोक सोनी उर्फ दुर्गा पिता श्यामलाल सोनी ग्राम धोबहर को अपराध क्रमांक 163/2 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।