चांदी की तस्करी का खुलासा , 27 लाख से अधिक कीमत की जेवरात जप्त…

रायपुर : लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रायपुर जिले के जहां-जहां एंट्री पॉइंट है. वहां पर पुलिस कड़ी निगरानी रख वाहनों की आवाजाही पर विशेष ध्यान रखते हुए चेकिंग अभियान चला रही है जिसके लिए अलग से टीम गठित किया गया है. वहीं कार्रवाई में पुलिस टीम को विशेष सफलता मिली है जिसमें मंदिर हसौद टोल नाके के पास चेकिंग के दौरान ओडिशा से छत्तीसगढ़ चांदी की तस्करी करने का खुलासा हुआ.
पुलिस ने एक अर्टिगा कार से 35 किलोग्राम अधिक चांदी के जेवर जब्त किये हैं. जब्त आभूषण की कीमत 27 लाख 52 हजार रुपये बताई जा रही है. मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है.
वही जिस पर वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राजेश सोनी निवासी सदर बाजार दुर्ग का होना बताया। पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर पुलिस को गुमराह करने लगा। जिस पर पुलिस द्वारा राजेश सोनी के कब्जे से 35 किलो 743 ग्राम चांदी के जेवरात कीमती लगभग 27 लाख 52 हजार को थाना मंदिर हसौद में जब्त कर कार्रवाई की गई है l