भोपाल : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए सीएम बनाए गए है। वहीं मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा।
बता दें कि मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक है। सोमवार को भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई गई। मोहन यादव शिवराज सिंह मंत्रीमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री थे।