Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में उछाल दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 545.34 अंक यानी (0.69%) की तेजी के साथ 79,986.80 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 162.65 अंक यानी (0.67%) के साथ 24,286.50 के स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स ने जहां पहली बार 80,000 के स्तर को पार किया। वहीं निफ्टी भी अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। बैकिंग शेयरों में तेजी और चौतरफा खरीदारी ने दोनों इंडेक्सों को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील सबसे अधिक लाभ में रहे। वहीं, दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो नुकसान में रहे।
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 445.50 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 2 जुलाई को 442.18 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।