SEX RACKET : अंतर्राज्यीय देह व्यापार गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन पुरुषों सहित दो महिला गिरफ्तार…
मसूरी 24 मई 2022 : ऑनलाइन स्पा सर्विस के आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, मामला मसूरी का है जहाँ अंतर्राज्यीय ऑनलाइन देह व्यापार गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने तीन पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर शनिवार की रात एएचटीयू टीम, पुलिस और एनजीओ इंपावरिंग पीपल के मुख्य कार्यकारी ज्ञानेंद्र कुमार के साथ भट्टा गांव के पास होटल में छापा मारकर ऑनलाइन स्पा सर्विस चलाने वाले तीन पुरुषों और दो महिलाओं को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।दबोचे गए पुरुषों में दो हरियाणा और एक पश्चिम बंगाल का है, जबकि महिलाओं में एक दिल्ली और दूसरी यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली है। गिरोह पर्यटकों को व्हाट्सएप और ऑनलाइन साइट जस्ट डायल से संपर्क के माध्यम से लोगो को शिकार बनाते थे।
पुलिस के अनुसार, गिरोह का सरगना किशन उर्फ सोनू लॉकडाउन से पहले मसूरी के एक होटल में काम करता था। गिरोह का सरगना हरियाणा का रहने वाला है।