नैनीताल 23 मई 2022 : स्पा सेंटरों की आड़ में चलाये जा रहे जिस्मफरोशी का गोरख धंधा का हुआ पर्दाफाश, पुलिस हर रोज सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है। इस बार नैनीताल की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस टीम ने मूनलाइट स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल की प्रभारी लता बिष्ट ने सीओ यातायात विभा दीक्षित के निर्देशन में मूनलाइट स्पा सेंटर में छापेमारी की। इस दौरान उन्हें 3 महिलाएं और 3 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिन्हे टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान एक महिला ने बताया कि वो नोएडा की रहने वाली है। महिलाओं और पुरुषों के विरुद्ध मुखानी थाना में कार्यवाही की जा रही है। स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।