रायपुर में तालाब में तैरती एक अर्धनग्न लाश मिली है। युवक की डूबकर मौत हुई है या हत्या की गई है पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है। लाश को वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल खम्हारडीह पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि लाश कचना तालाब में मिली है। पुलिस को सुबह 9 बजे के करीब सूचना मिली थी। बॉडी पानी में डूबे रहने की वजह से डिकंपोज भी हो गई है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान नहीं कर पाई है। आसपास के थानों में गुमशुदगी के मामलों की छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह हादसा है या हत्या या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा।
गुरुवार की सुबह 11 बजे के करीब कोतवाली थाना इलाके के कंकाली तालाब के सामने एक नाले में अधेड़ की लाश मिली थी। यह लाश तीन-चार दिन पुरानी थी। आशंका जताई गई थी कि शराब के नशे में वह नाले में गिरा होगा और फिर उसकी मौत हो गई होगी। इस मामले में भी पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली है।