छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 9 शिक्षकों से 2 करोड़ 10 लाख 84 हजार 937 रुपए की ठगी की गई है। बताया जा रहा है कि ड्रीम अल्फा ओमेगा मल्टीट्रेड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से लोन निकाला गया है। लैलूंगा पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने 50 प्रतिशत फायदा दिखाकर झांसे में लिया। ठगों ने बताया कि 50 प्रतिशत लोनधारकों को मिलेगा, 40 परसेंट कंपनी रखेगी और 10 परसेंट एजेंट को मिलेगा। लोन का पूरा अमाउंट कंपनी यानी (ड्रीम अल्फा ओमेगा मल्टीट्रेड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड) चुकाएगी। 2021 में अंबिकापुर निवासी सुनील तिग्गा और सिरिल केरकेट्टा लैलूंगा के कटंगपारा निवासी सत्यनारायण सिदार (42) पास पहुंचा। सत्यनारायण सिदार लैलूंगा के स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। वहीं उनकी सुनील तिग्गा से पुरानी जान पहचान है। इस दौरान सुनील तिग्गा ने सत्यनारायण सिदार को ड्रीम अल्फा कंपनी के डायरेक्टर इलियाजर कुमार बारे में बताया और स्कीम को लेकर झांसा दिया। सत्यनारायण सिदार 50 परसेंट की लालच में आ गया।
उसने तीन अलग-अलग बैंकों से 14 लाख 80 हजार रुपए का लोन लिया। तय परसेंट के हिसाब से पैसों का बंटवारा हो गया। इसके बाद सत्यनारायण सिदार ने इस स्कीम के बारे में अपने साथी टीचर्स को भी बताया।
बढ़ते ब्याज से परेशान होकर सभी शिक्षक कपंनी के डायरेक्टर अंबिकापुर निवासी इलियाजर से संपर्क किया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी में 7 लोग शामिल थे। इसमें कंपनी डायरेक्टर इलियाजर कुमार, अनीता बेक, बुधेश्वर कुजूर, सुनील कुमार तिग्गा, श्याम सुन्दर जांगडे़, संजय राम, चंदन टोप्पो ने एजेंट और कर्मचारी बनकर ठगी की है। लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश कुमार जांगड़े ने बताया कि धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।