दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवा क्रिकेटर राजेंद्र देशमुख का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। राजेंद्र देशमुख के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए डीसीसीबीआई ने चयन किया है। बता दें कि राजेंद्र देशमुख का चयन दिव्यांग कोटा में हुआ है। राजेंद्र पिछले सात साल से नेशनल लेवल पर खेल रहे हैं। राजेंद्र मूलतः बालोद जिले के छोटे से गांव बूढ़ानपुर से हैं। छोटे से गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने निकले राजेंद्र देशमुख की सफलता की कहानी छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणादाई है।
आपको बता दे अविभाजित मध्यप्रदेश में भिलाई से निकले राजेश चौहान छत्तीसगढ़ से अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी थे। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक शायद कोई खिलाड़ी नहीं पहुंचा है। इस लिहाज से राजेंद्र देशमुख की उपलब्धि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरवमयी है।
राजेंद्र देशमुख ने बताया कि नासिक की मैच मे अच्छा प्रदर्शन के बेस पर भारत और नेपाल के बीच होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट मैच में चयन हुआ है। यंग क्रिकेटर राजेंद्र देशमुख ने अपनी इस उपलब्धि के लिए डीसीसीबीआई के अध्यक्ष हारून रसीद और cdac के अध्यक्ष सलीम को धन्यवाद दिया है।