नई दिल्ली 07 अप्रैल 2022: सिंगर यो यो हनी सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। साउथ दिल्ली के एक क्लब में शो करने आए सिंगर के साथ कथित तौर पर हाथापाई की गई है। यह घटना 27 मार्च को साउथ दिल्ली के एक क्लब में हुई थी। हनी सिंह ने चार-पांच अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर हाथापाई करने के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हनी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि दिल्ली के एक क्लब में 27-मार्च को जब वे अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उनके साथ हाथापाई की। इस शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज कर ली है.
बीच में ही बंद करना पड़ा शो
जानकारी के मुताबिक जब मामला गंभीर हो गया तो हनी सिंह को शो बीच में ही बंद करना पड़ा और सभी आर्टिस्ट स्टेज छोड़कर चले गए। यह शो साउथ एक्स पार्ट-2 के स्कॉल क्लब में चल रहा था। खबरों की मानें तो आरोपी स्टेज चढ़कर बीयर की बोतलें दिखाने लगे। जब इन्हें रोकने की कोशिश की गई तो इन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी और आर्टिस्ट्स को जान से मारने की धमकी दी।