Tuesday, March 18, 2025

BIG BREAKING….कोरोना पर अम्बेडकर अस्पताल स्थित MRU के वैज्ञानिकों ने विकसित किया ऐसा बायोमार्कर किट…

देश में स्वास्थ्य अनुसंधान अधोसरंचना को विकसित एवं सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में स्थापित मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट (एमआरयू/ बहु विषयक अनुसंधान इकाई) के वैज्ञानिकों की टीम ने ऐसा बायोमार्कर किट विकसित किया है जो कोविड-19 महामारी संक्रमण की गंभीरता का अनुमान प्रारंभिक चरण में ही लगा लेगा। कोविड-19 के प्रारंभिक चरण से प्रारंभ किये गये इस शोध के परिणाम हाल ही में विज्ञान पत्रिका साइंटिफिक रिपोर्ट्स (
https://www.nature.com/articles/s41598-024-70161-8
) में प्रकाशित हुई है जो प्रतिष्ठित नेचर प्रकाशन समूह द्वारा प्रकाशित किया गया है। रिसर्च के क्षेत्र में यह दुनिया का 5वां सबसे अधिक संदर्भित किया जाने वाला रिसर्च जर्नल है।
महामारी की शुरुआत में, जबकि देश के कई प्रमुख वैज्ञानिक नए कोविड-19 डायग्नोस्टिक टेस्ट किट विकसित करने में जुटे हुए थे, रिसर्च पब्लिकेशन के करेस्पोंडिंग लेखक(प्रिसिंपल इन्वेस्टिगेटर) डॉ. जगन्नाथ पाल (एमबीबीएस, पीएचडी, हार्वर्ड कैंसर संस्थान (बोस्टन यूएसए) से पोस्टडॉक. की उपाधि प्राप्त) वरिष्ठ वैज्ञानिक, एमआरयू, ने कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के उपरोक्त बुनियादी मुद्दे की दिशा में विचार करना शुरू किया, जो भविष्य में किसी भी महामारी की स्थिति से निपटने के लिए भी उपयोग में आ सकता है।
कोविड-19 प्रोग्नोस्टिक बायोमार्कर किट (प्रारंभिक स्तर में रोग की गंभीरता का पूर्वानुमान) को विकसित करने वाले प्रमुख वैज्ञानिक एवं टीम लीडर डॉ. जगन्नाथ पाल के अनुसार, कोरोना महामारी के प्रारंभिक चरण में संसाधन एवं एंटी-वायरस दवाओं का बहुतायत मात्रा में प्रयोग हुआ, जिससे गंभीर दवा संकट के साथ-साथ रेमडेसिवीर जैसी जीवन रक्षक दवाओं का संकट भी उत्पन्न हुआ। शुरुआती चरण में यह पता लगाना मुश्किल होता था कि किन कोरोना रोगियों को मेडिकल की अग्रिम सुविधा की आवश्यकता है अथवा नहीं ? इसलिए पूर्वानुमानित परिणाम के आधार पर रोगियों के संक्रमण की गंभीरता को अलग-अलग श्रेणी में विभाजन करना आवश्यक था जिससे कि इन संसाधनों का गंभीर कोरोना रोगियों में उपयोग किया जा सके, परन्तु उस समय कोई भी ऐसा टेस्ट/जांच उपलब्ध नहीं था जिससे कि प्रारंभिक चरण में ही कोरोना रोगियों की गंभीरता का पता चल सके।

तीन साल के अथक परिश्रम से मिली सफलता
डॉ. पाल के नेतृत्व में एमआरयू रिसर्च टीम ने उपलब्ध सीमित संसाधन का उपयोग करके इस दिशा में काम करना शुरू किया और अंततः बायोमार्कर किट विकसित करने में सफलता हासिल कर ली, जिसका उपयोग करके कोरोना के गंभीरता की भविष्यवाणी प्रारंभिक चरण में ही की जा सकती है। इस शोध कार्य में वैज्ञानिकों ने क्यू पीसीआर (Quantitative PCR) आधारित टेस्ट का उपयोग करके एक सीवियरिटी स्कोर विकसित किया जिनकी संवेदनशीलता 91 प्रतिशत और विशेषता 94 प्रतिशत है। इस शोध दल में एक अन्य एमआरयू वैज्ञानिक डॉ. योगिता राजपूत, पेपर की पहली लेखिका ने विभिन्न विभागों के अन्य बहु-विषयक योगदानकर्ताओं के साथ समन्वय करते हुए चुनौतीपूर्ण परियोजना को मूर्त रूप में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डॉ. पाल के आविष्कार के संभावित व्यावसायिक मूल्य को ध्यान में रखते हुए पं. जे.एन.एम मेडिकल कॉलेज ने भारतीय पेटेंट के साथ- साथ अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट के लिए भी आवेदन किया है। डॉ. पाल के अनुसार, हाल ही में अमेरिका की पेटेंट सर्च एजेंसी ने अमेरिका में आविष्कार के संभावित व्यावसायिक महत्व को दर्शाते हुए उत्साहजनक रिपोर्ट प्रदान की है। इसका मतलब है कि भारत की आर्थिक वृद्धि में योगदान देने वाली चिकित्सा प्रौद्योगिकी को विदेशों में निर्यात करने का अवसर हमें मिल सकता है। एमआरयू का रिसर्च हमारे देश के प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया अभियान को भी बरकरार रखेगा। आम धारणा के विपरीत कि इस तरह के टेक्नोलॉजी के अविष्कार के लिए बड़े बुनियादी ढांचे, बड़े धन और जनशक्ति की आवश्यकता होती है। सफलता की कहानी संसाधन सीमित केंद्रों में काम करने वाले कई शोधकर्ताओं के लिए एक प्रेरक उदाहरण भी है। पं. जे.एन.एम मेडिकल कॉलेज की उपलब्धि एक उत्साहजनक उदाहरण स्थापित करेगी कि एक राज्य संचालित मेडिकल कॉलेज समय की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मेडिकल टेक्नोलॉजी विकसित कर रहा है और इसके व्यावसायीकरण में भी अपना योगदान दे रहा है।

Related Articles

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नक्सली इलाकों में फंड और खर्च को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस

रायपुर, – छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फंड और खर्च के मुद्दे पर विपक्ष और सरकार...

निकाय चुनाव में हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की चर्चाएं, नई कार्यकारिणी की घोषणा जल्द

रायपुर, – निकाय चुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पार्टी आलाकमान...

सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी की मुलाकात, प्रधानमंत्री मोदी से विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

रायपुर, – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इससे पहले, वे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Us

344FansLike
822FollowersFollow
69FollowersFollow

Latest Articles

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नक्सली इलाकों में फंड और खर्च को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस

रायपुर, – छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फंड और खर्च के मुद्दे पर विपक्ष और सरकार...

निकाय चुनाव में हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की चर्चाएं, नई कार्यकारिणी की घोषणा जल्द

रायपुर, – निकाय चुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पार्टी आलाकमान...

सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी की मुलाकात, प्रधानमंत्री मोदी से विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

रायपुर, – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इससे पहले, वे...

नवनिर्वाचित सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ 19 मार्च को निगम मुख्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे

रायपुर, – नगर पालिक निगम रायपुर के नवनिर्वाचित सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ 19 मार्च, बुधवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सदन के...

छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने की संभावना, तापमान में गिरावट की आशंका

छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच फिर मौसम में बदलाव आने वाला है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से कल यानी 19 मार्च से 21...