रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान 60 लाख की डकैती, आर्मी ड्रेस में घुसे थे डकैत

रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान खम्हारडीह थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती की वारदात सामने आई है। डकैत आर्मी ड्रेस पहनकर एक घर में घुसे और वहां मौजूद बुजुर्ग को धमकाते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने घर को बम से उड़ा देने की धमकी भी दी और ‘लाल सलाम’ बोलकर हंगामा किया।
डकैतों ने घर के भीतर घुसकर भारी मात्रा में नकदी और कीमती सामान लूट लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और डकैतों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है