दिल्ली, 07 जून 2022 : पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में दुजारिक ने सोमवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने इससे संबंधित खबरें देखी हैं. मैंने टिप्पणियां भी देखी हैं. मैं कह सकता हूं कि हम सभी धर्मों के प्रति सम्मान और सहिष्णुता के भाव को प्रोत्साहित करते हैं|
बीजेपी प्रवक्ता के टिप्पणियों को लेकर मुस्लिम समुदाय एवं दुनियाभर से आ रहे दवाब के बीच भाजपा ने दोनों नेताओं से किनारा करते हुए कहा “कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और उसे किसी भी धर्म का अपमान स्वीकार्य नहीं है|”
कूटनीतिक विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए कतर और कुवैत में भारतीय दूतावास के प्रवक्ताओं ने रविवार को स्पष्ट कि ये टिप्पणिया भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते. ये संकीर्ष सोच वाले तत्वों के विचार हैं|