जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रदेश का नया सीएम बनाने पर मुहर लग गई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके नाम का ऐलान किया गया। राजस्थान के नए सीएम के नाम को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थीं। कहा जा रहा था कि मध्यप्रदेश के मोहन यादव की ही तरह बीजेपी किसी नए नाम का ऐलान मुख्यमंत्री के तौर पर कर सकती है।
दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम
राजनाथ सिंह ने दो उप मुख्यमंत्रियों के नाम का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम होंगे।
बता दें कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई थी, इसके लिए दोपहर डेढ़ बजे से पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की पर्वेक्षकों ने बैठक ली। जिसके बाद सीएम के नाम पर मुहर लग गई।