नई दिल्ली : CBSE बोर्ड ने लाखों स्टूडेंट्स का इंतज़ार खत्म हुआ। सीबीएससी ने 10वीं-12वीं परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 15 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी। बता दे 10वीं के एक्ज़ाम 15 फरवरी से 13 मार्च और 12वीं की परीक्षा 15 मार्च से 02 अप्रैल तक होगी।
सीबीएसई डेटशीट को परीक्षा शुरू होने की तिथि से 50-60 दिन पहले जारी करता है। सीबीएसई द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी। दूसरी परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक चलेगी।
दो विषयों के बीच में पर्याप्त गैप होना चाहिए। कक्षा 12वी की डेटशीट बनाते समय JEE Main की परीक्षा का ध्यान रखा गया है। इन डेटशीट को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि दो सब्जेक्ट के एग्जाम एक ही तारीख पर ना पड़े। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से रहेगा।