‘जल ही जीवन’ योजना में रायपुर को 4-स्टार रेटिंग, छत्तीसगढ़ का पहला शहर बना

भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ‘जल ही जीवन’ कार्यक्रम के तहत रायपुर को 4-स्टार श्रेणी की मान्यता प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि के साथ रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला शहर बन गया है जिसे यह प्रतिष्ठित रेटिंग मिली है। इस उपलब्धि के लिए नगर निगम रायपुर को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई है।
- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के लिए सरकार ने जारी की 11.38 करोड़ की पहली किश्त
मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ में संचालित 11 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के लिए 20 मार्च 2025 को 11.38 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की गई।
रायपुर नगर निगम द्वारा संचालित 4 एसटीपी को कुल 8.75 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत हुई, जिसकी पहली किश्त के रूप में 6.13 करोड़ रुपये दिए गए।
रायपुर के प्रमुख STP और उनकी स्टार रेटिंग
नगर निगम रायपुर द्वारा संचालित प्रमुख चार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) को निम्नलिखित स्टार रेटिंग प्राप्त हुई—
ग्राम भाठागांव STP (6 MLD क्षमता) – ★★★ (3-स्टार)
ग्राम निमोरा STP (90 MLD), ग्राम कारा STP (35 MLD), ग्राम चंदनीडीह STP (75 MLD) – ★★★★ (4-स्टार)
इन सभी STP के कुशल संचालन और जल पुनर्चक्रण की गुणवत्ता की जांच भारत सरकार द्वारा थर्ड-पार्टी ऑडिट के माध्यम से की गई, जिसके आधार पर इन्हें स्टार रेटिंग प्रदान की गई।
रायपुर नगर निगम जल पुनर्चक्रण को बनाएगा अधिक प्रभावी
नगर निगम रायपुर इस प्रोत्साहन राशि का उपयोग सभी STP को ऊर्जा दक्ष बनाने और तकनीकी उन्नयन के लिए करेगा। इससे जल पुनर्चक्रण प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और पर्यावरण हितैषी बनाया जाएगा।
‘जल ही अमृत 2.0’ योजना से शहरी जल संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा
भारत सरकार की ‘जल ही अमृत 2.0’ योजना के तहत जल पुनः उपयोग को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई है। यह कार्यक्रम शहरी क्षेत्रों में जल संरक्षण और सतत विकास के प्रयासों को मजबूत करेगा। रायपुर की यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन सकती है।