रायपुर 05 मई 2022 : सिलतरा चौकी क्षेत्र से बड़े हादसे की खबर आ रही है, जहाँ जेसीबी में हवा भरते समय टायर फट जाने से दो लोगों की मौत हो गयी।
सिलतरा चौकी प्रभारी राजेश जान पाल ने बताया कि सिलतरा क्षेत्र में घनकुन स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के गैरेज में राजपाल सिंह (32) पिता रामदीन सिंह और प्रांजन नामदेव (32) पिता राजभान नामदेव, निवास ग्राम खम्हरिया, थाना कोटर, जिला सतना (मध्य प्रदेश) काम करते हैं। मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे दोनों जेसीबी( JCB) के टायर में हवा भर रहे थे। इसी दौरान अचानक जोर के धमाके के साथ टायर फट गया। इस हादसे में एक की मौके पर वहीं दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।