Raipur News: रायपुर से प्रयागराज के लिए शुरू हुई डायरेक्ट फ्लाइट, जानिए कितना होगा किराया…

B

रायपुर : राजधानी रायपुर से प्रयागराज के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को बजट एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-प्रयागराज-रायपुर सेक्टर में अपनी उड़ान का संचालन किया। पहले दिन ही यह उड़ान रायपुर से फुल आई। विमान अपने निर्धारित समय से 17 मिनट पहले ही प्रयागराज पहुंच गया।

राज्य के हवाई यात्री लम्बे समय से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रहे थे। कंपनी ने इस सेक्टर में एटीआर विमान की सेवाएं उपलब्ध कराई है। कंपनी ने इस उड़ान के रोजाना संचालित किए जाने का शेड्यूल जारी किया है। इस फ्लाइट से एक दिन पहले प्रयागराज जाने की टिकटें 4500-5000 रुपए में मिल रही है। वहीं प्रयागराज से रायपुर आने की टिकटें 4000-4500 रुपए में उपलब्ध हो रही है।

बता दे कि, तकरीबन दस माह के बाद विमान का संचालन 16 अगस्त से एक बार फिर से शुरू हो गया। विमान को दोपहर 1:25 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड होना था लेकिन पहले दिन यह दोपहर 1:08 बजे ही पहुंच गया। इसी तरह रायपुर जाने के लिए भी विमान दोपहर 1:50 की जगह 1:43 बजे यहां से उड़ा। पहले दिन 76 यात्रियों का आगमन और 62 का यहां प्रस्थान हुआ।

उड़ान की समय सारिणी 

रायपुर-प्रयागराज – दोपहर 12:00-1:25 बजे

प्रयागराज-रायपुर – दोपहर 1:50-3:20 बजे