रायपुर । आज विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता 14,17,19 वर्ष बालक बालिका साइंस कॉलेज मैदान (हैलीपेड के पास) संयोजक शा.उ.मा.वि. खम्हारडीह जिला रायपुर के द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।
जिसमे विभिन्न शासकीय व अशासकीय स्कूल के लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
इन सभी खिलाड़ियों का बैटिंग,पिचिंग,कैचिंग एवं फील्डिंग को देखते हुए उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी रायपुर आई.पी.वर्मा,धरसींवा विकासखंड प्रभारी प्रकाश कश्यप एवं सन्दीप गोविलकर,लालबहादुर सोनकर,आशीष यादव,सूरज वर्मा,निकिता आदिल,अभनपुर विकासखंड से विशाल उपस्तिथि थे।
इस सभी आयोजन की जानकारी सयोजक शा.उ.मा.वि. खम्हारडीह स्कूल के व्यायाम शिक्षक पुष्पेन्द्र बरमाल के द्वारा दिया गया।