रायपुर/ रायपुर महापौर एजाज ढ़ेबर उत्तरप्रदेश के अयोध्या में आयोजित ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की 111वीं कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने रवाना हुए।
महापौर एजाज ढेबर ने रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में बताया कि ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स में मुझे राष्ट्रीय सचिव के पद दिया गया है। काउंसिल ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करुंगा। कार्यकारिणी की बैठक में आगामी रणनीति तय की जाएगी, साथ ही विकास मॉडल पर भी चर्चा की जाएगी। महापौर बैठक में रायपुर नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देंगे।