रायपुर 08 अप्रैल 2022 : रायपुर से जगदलपुर तक सड़क फोर-लेन बनेगी। गुरुवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री से मुलाकात करने के लिए बस्तर सांसद दीपक बैज उनके निवास पर गए हुए थे, जहां छत्तीसगढ़की सड़कों के विकास के संबंध में बैठक हुई। इस दौरान सांसद बैज ने मंत्री गडकरी को बताया कि अभी नेशनल हाईवे-30 पर धमतरी तक फोर-लेन सड़क बन रही है। इस सड़क को धमतरी से जगदलपुर तक जोड़ने की जरूरत है जो करीब 225 किमी की सड़क है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मौके से ही अफसरों को निर्देश दिए कि जगदलपुर तक फोर-लेन सड़क बनानी है और एक महीने में ही इसके लिए डीपीआर तैयार कर ली जाए। इसके अलावा भी बस्तर में कई और सड़कें बनाने के लिए उन्होंने सहमति दी है।