रायपुर: रायपुर के 40 से अधिक पार्षद मंगलवार को प्रयागराज के महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए रवाना हो गए। इस यात्रा का शुभारंभ रायपुर के विधायक राजेश मूणत ने एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय से किया, जहां महापौर मीनल चौबे भी उनके साथ थीं।
इस यात्रा में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल हुए, जिन्होंने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “महाकुंभ एक आस्था का सैलाब है, जहाँ हर व्यक्ति अपने भीतर की दिव्यता एवं दृढ़ता को महसूस कर सकता है। हर हर गंगे!”
पार्षदों के साथ उनके परिवारजन भी इस यात्रा में शामिल हुए। करीब 150 लोग लग्जरी बस से रायपुर से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। दो दिनों के भीतर वे यात्रा से लौट आएंगे। इसके बाद रायपुर में महापौर की शपथ, सभापति के चुनाव और पार्षदों की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।