Wednesday, February 19, 2025

रायपुर शहर स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक, वायु गुणवत्ता के लिए रणनीति बनाकर एकजुट काम करेंगे सभी विभाग…

रायपुर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में गठित रायपुर शहर स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक रायपुर नगर निगम मुख्यालय में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम अंतर्गत औद्योगिक परिक्षेत्र सहित नगरीय क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण हेतु अब तक की गई गतिविधियों एवं भावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में गठित इस समिति की बैठक प्रत्येक माह होती है जिसमें वायु गुणवत्ता बनाए रखने किए जा रहे अद्यतन उपायों पर चर्चा के साथ ही भावी प्रबंधों की रूपरेखा तैयार की जाती है।

कलेक्‍टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में बीरगांव नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा, नगर निगम रायपुर के मुख्य अभियंता श्री यू.के. धलेंद्र, अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटिक, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, 15वें वित्त आयोग कार्यक्रम के कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी श्री रघुमणि प्रधान, पर्यावरण संरक्षण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी श्री मानिक चंदेल, नीलिमा सोनकर, परिवहन विभाग के श्री रोहित कुमार मेहरा, श्री शैलेंद्र कुमार पाल, नगर निगम उप अभियंता श्री रमेश पटेल, नेहा पटेल, पर्यावरण संरक्षण मंडल के डॉ. पोखराज साहू आदि शामिल हुए। समिति में शामिल अधिकारियों ने अपने विभाग की गतिविधियों व भावी योजनाएं साझा की।

नगर निगम रायपुर ने बैठक में अवगत कराया कि वायु प्रदूषण को निगमित करने सड़क किनारे पेवर बिछाई जा रही है। विभिन्न मार्गों पर नियमित जल छिड़काव की व्यवस्था से धूल उड़ने की शिकायतों में कमी देखने का मिली है, साथ ही वायु गुणवत्ता स्तर में अपेक्षित सुधार हुआ है। यांत्रिक विधि से सड़कों की सफाई पर जोर दिया जा रहा है एवं अब 152 किलोमीटर क्षेत्र की सफाई अब स्वीपिंग मशीन से होगी। कूड़े-करकट को जलाने या खुले में फेंकने की प्रवृत्ति पर भी अंकुश लगाया गया है। निर्माण अपशिष्ट के पुनः उपयोग को बढ़ावा देने जरवाय में सी. एण्ड डी. प्लांट संचालित किया जा रहा है। बीरगांव नगर निगम से कहा गया है कि अपने क्षेत्र के निर्माण अपशिष्ट के पुनः उपयोग हेतु इस प्लांट का भी उपयोग करें। रायपुर नगर निगम द्वारा सड़क के फूटपाथ एवं डिवायडर के नवीनीकरण के साथ ही आवश्यकतानुसार बी.टी. सड़कें व पेवर लगाने के साथ ही सघन वृक्षारोपण हेतु सभी को प्रेरित किया जा रहा है। 15वें वित्त आयोग के मार्गदर्शन के अनुरूप बैटरी चलित वाहनों के उपयोग हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं चार व दो पहिया वाहनों के लिए 13 चार्जिंग स्टेशन तैयार हो चुके हैं एवं 3 नए ई-चार्जिंग स्टेशन शहर में और बनाए जाएंगे। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने विभिन्न मार्गों में बी.टी. टॉपिंग और पैच रिपेयरिंग कर ड्रेन कवर भी आवश्यकतानुसार लगाए जा रहे हैं।

नवाचारों के तहत नगर के तीन शव दाह गृहों में एयर फिल्टर हेतु स्क्रबर व चिमनी स्थापना की जा रही है। सोनडोंगरी में डॉग क्रीमेटोरियम हेतु शेड तैयार कर परिसर के विस्तार हेतु निर्माण कार्य जारी है। 100 किलो क्विंटल वजनी जानवरों के शव दाह हेतु क्रीमेटोरियम की स्थापना भी रायपुर में की जा रही है एवं इसका निर्माण भी शुरू हो रहा है। संबंधित कार्य एजेंसी को तीन वर्ष के संचालन व संधारण की भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा हरित क्षेत्र विकास योजना भी संचालित है, जिसके अंतर्गत तालाबों के समीप उद्यान व बर्ड पार्क तैयार किया जाएगा। पंडरी क्षेत्र में नॉन-मोटराईज्ड ट्रैक का नेटवर्क तैयार किया जाएगा जहां पर 10 वाहनों के पार्किंग, अंडर ग्राउंड केबलिंग, प्रसाधन आदि की सुविधा होगी। धूल मुक्त शहर के रूप में रायपुर को विकसित करने की दिशा में भी योजनाबद्ध कार्य निर्धारित किया जा रहा है। शहर के विभिन्न स्थलों पर बी.टी. रोड के अलावा सी.सी. रोड व एण्ड टू एण्ड पेविंग कार्य किए जा रहे हैं।

बीरगांव नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि 18 एकड़ क्षेत्र में सघन वृक्षरोपण किया गया है एवं सी.एस.आर. के तहत इसके संधारण की जिम्मेदारी संस्था को प्रदान की गई है। बीरगांव क्षेत्र में भी सड़कों को धूल मुक्त रखने स्प्रिंकलर से नियमित पानी का छिड़काव किया जा रहा है। स्व-सहायता समूहों के माध्यम से लोगों को वायु प्रदूषण के खतरों से अवगत कराने व्यापक जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। सिलतरा व उरला औद्योगिक क्षेत्र के व्यवसायियों को भी वायु प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता ली जाएगी। बीरगांव नगर निगम द्वारा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर बंजारी मंदिर के समीप ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा रहा है जिसकी सुविधा भी जल्द मिलेगी।

परिवहन विभाग द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने कई कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग द्वारा वाहन मालिकों को यह सुविधा दी जा रही है कि 15 साल पुराने कबाड़ हो चुके अपने वाहनों को परिवहन विभाग को बेच सकेंगे, ऐसे वाहन मालिकों को नए वाहन खरीदी पर छूट की भी योजना परिवहन विभाग ने लागू की है। इसके अलावा सभी वाहनों के सर्विस सेंटर में प्रदूषण जांच अनिवार्य किया जा रहा है, इसके तहत रिपेयरिंग के लिए आने वाले वाहन जिनके पास पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं है, ऐसे वाहनों को सर्विस सेंटर से सर्टिफिकेट जारी होंगे। विभाग द्वारा बिना वाहन जांच के पीयूसी सर्टिफिकेट जारी करने वाले एजेंसियों की भी आकस्मिक जांच शुरू कर दी गई है एवं अवैध प्रमाण पत्र जारी करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है।

पर्यावरण विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्र के औद्योगिक संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वायु गुणवत्ता के मानक स्तर को बनाए रखने सभी प्रबंध सुनिश्चित करें। संस्थानों के आस-पास उड़ने वाले धूल कणों की रोकथाम के लिए नियमित तौर पर जल छिड़काव करें। पर्यावरण विभाग द्वारा तय मानकों के अनुरूप ई.एस.पी. प्रचालन की निगरानी की जा रही है एवं संयंत्रों से कहा गया है कि अपने स्तर पर भी प्रक्षेत्र में वायु गुणवत्ता के सभी प्रबंध सुनिश्चित करें। सघन वृक्षारोपण के तहत रोपित पौधों की देखभाल करें एवं वृक्षारोपण हेतु नए स्थलों का चयन पहले से सुनिश्चित करें।

यातायात पुलिस वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने की दिशा में काम कर रही है। प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों, मिलावटी तेल से वाहन चलाने पर कार्यवाही शुरू की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा नगरीय क्षेत्र से गुजरने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों के पीयूसी सर्टिफिकेट की भी जांच करेगा। वाहन मालिकों से कहा गया है कि वाहन कागजात, वैध लाइसेंस के साथ ही पीयूसी सर्टिफिकेट अपने साथ अवश्य रखें।

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत रायपुर शहर स्तरीय क्रियान्वयन समिति की अगली बैठक जनवरी माह में होगी।

Related Articles

छत्तीसगढ़ में मौसम में उलटफेर, अगले दो दिन बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में मौसम में उलटफेर का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 20 से 22 फरवरी तक बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के...

महाकुंभ में हर स्वाद का इंतजाम: भंडारों से लेकर फूड कोर्ट्स तक, श्रद्धालुओं के लिए है खास भोजन व्यवस्था

महाकुंभ में भंडारे से लेकर फूड कोर्ट्स तक: श्रद्धालुओं के लिए हर स्वाद का इंतजाम प्रयागराज: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए सिर्फ आध्यात्मिक अनुभव ही...

रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक: 6 साल के बच्चे पर हमला, 100 से अधिक चोटें

रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। शहर के दलदल सिवनी के आर्मी चौक में 6 साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Us

344FansLike
822FollowersFollow
69FollowersFollow

Latest Articles

छत्तीसगढ़ में मौसम में उलटफेर, अगले दो दिन बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में मौसम में उलटफेर का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 20 से 22 फरवरी तक बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के...

महाकुंभ में हर स्वाद का इंतजाम: भंडारों से लेकर फूड कोर्ट्स तक, श्रद्धालुओं के लिए है खास भोजन व्यवस्था

महाकुंभ में भंडारे से लेकर फूड कोर्ट्स तक: श्रद्धालुओं के लिए हर स्वाद का इंतजाम प्रयागराज: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए सिर्फ आध्यात्मिक अनुभव ही...

रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक: 6 साल के बच्चे पर हमला, 100 से अधिक चोटें

रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। शहर के दलदल सिवनी के आर्मी चौक में 6 साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड...

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: कवासी लखमा की न्यायिक हिरासत 4 मार्च तक बढ़ी, विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति पर फैसला कल

रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने 4 मार्च तक बढ़ा दिया है। रायपुर...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सियासी हलचल, टीएस सिंहदेव की उम्मीदवारी पर चर्चा

रायपुर/दिल्ली: लोकसभा और नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर दबाव बढ़ गया...