रायपुर – आज रात्रि नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर के संतोषी नगर चौक, पचपेड़ी नाका चौक, अंडरब्रिज के यातायात का वहां पहुंचकर निगम जोन 6 के जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा, छत्तीसगढ़ पावर कम्पनी के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को राज्य शासन की मंशानुसार रायपुर जिला प्रशासन के मार्गनिर्देशन में जिला पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाकर मुख्य मार्गों के सड़क यातायात को जनहित में जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सुगम एवं सुव्यवस्थित स्वरूप शीघ्र दिया जाने की प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।