रायपुर: सरकारी गाड़ियों के पेट्रोल घोटाले में बड़ा एक्शन, अपर संचालक निलंबित

रायपुर। सरकारी वाहनों के पेट्रोल खर्च में करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा रायपुर के अपर संचालक सीएल देवांगन को निलंबित कर दिया गया है।
18.5 लाख के गड़बड़झाले का खुलासा
जांच में सामने आया कि सरकारी गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल की आड़ में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया। अब तक 18.5 लाख रुपए के फर्जी बिलों का खुलासा हुआ है। इस गड़बड़ी में बाबू और अन्य अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है।
पहले हटाया, अब निलंबित
जांच के दौरान घोटाले में अपर संचालक की भूमिका सामने आने पर उन्हें पहले पद से हटा दिया गया था। अब उच्च शिक्षा विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
FIR दर्ज, और कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
इस मामले में पहले ही FIR दर्ज हो चुकी है। विभाग ने दो और कर्मचारियों को निलंबित करने की अनुशंसा करते हुए शासन को फाइल भेज दी है। जल्द ही अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।