देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर सोमवार सुबह लच्छीवाला टोल प्लाजा पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार डंपर अचानक बेकाबू होकर लाल रंग की कार को जोरदार टक्कर मारते हुए कई मीटर तक घसीटता चला गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से डंपर और पोल के बीच पिचक गई, जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
CCTV में कैद हुआ हादसा
इस दर्दनाक हादसे का वीडियो टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि देहरादून की ओर से आ रहे डंपर ने पहले एक लाल कार को टक्कर मारी और उसे कई मीटर तक घसीटा। इस दौरान दो अन्य सफेद कारें भी चपेट में आईं, लेकिन वे किनारे हो गईं, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
बचाव कार्य में जुटी पुलिस और SDRF
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कार बुरी तरह फंस चुकी थी, जिसे कटर से काटकर मृतकों के शव बाहर निकाले गए। इस भयानक दुर्घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, और हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।
तेज रफ्तार बनी काल!
प्राथमिक जांच में पता चला कि डंपर की तेज रफ्तार और ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।