बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। इमरान ने अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म ‘आवारापन’ (Awarapan) के सीक्वल का ऐलान कर दिया है।
इस दिन रिलीज होगी ‘आवारापन 2’
इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया पर ‘आवारापन 2’ का टीजर रिलीज करते हुए लिखा—
“बस मुझे कुछ और देर ज़िंदा रख… आवारापन 2 सिनेमाघरों में, 3 अप्रैल 2026।”
इस फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ करेंगे, जबकि इसे विशेष भट्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं और बिलाल सिद्दीकी ने इसकी कहानी लिखी है।
फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर!
फिल्म की घोषणा के बाद से फैंस की खुशी देखने लायक है। एक यूजर ने लिखा, “इमरान का 2000 वाला दौर फिर लौट आया है!” वहीं, दूसरे ने कहा, “अब हमें फिर से अच्छे गाने सुनने को मिलेंगे।”
क्या थी ‘आवारापन’ की कहानी?
2007 में रिलीज हुई ‘आवारापन’ (Awarapan) एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें इमरान हाशमी के साथ श्रेया सरन, मृणालिनी शर्मा और आशुतोष राणा नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था और इसे महेश भट्ट के विशेष फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म की कहानी शिवम नाम के हिटमैन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने बॉस की मालकिन पर नजर रखने का काम सौंपा जाता है। लेकिन जब उसे पता चलता है कि वह लड़की सेक्स ट्रैफिकिंग की शिकार है, तो वह उसे आज़ाद कराने का फैसला करता है।
वर्कफ्रंट पर इमरान हाशमी
इमरान हाशमी को हाल ही में सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था। इसके अलावा, वे जल्द ही तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ ‘दे कॉल हिम ओजी’ और अदिवी शेष की फिल्म ‘जी2’ में नजर आएंगे।
अब देखना होगा कि ‘आवारापन 2’ बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है, लेकिन इतना तय है कि इमरान हाशमी के फैंस के लिए ये फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होगी!